सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ की खबर के मुताबिक, बचावकर्मी 16 लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।
इसके मुताबिक, भीषण बाढ़ के कारण हुए नुकसान के बाद प्रांत के पुनर्निर्माण कार्य में करीब दो साल का समय लग सकता है।
सरकारी मीडिया ‘चाइना न्यूज सर्विस’ ने बताया कि शुरुआती आकलन के अनुसार प्रांत को 13.2 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष आर्थिक नुकसान हुआ है।
पिछले सप्ताह हेबेई प्रांत को भीषण बाढ़ का सामना करना पड़ा और पड़ोसी बीजिंग में भी मूसलाधार बारिश हुई, जिसने कम से कम 140 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शुक्रवार को घोषित आधिकारिक प्रारंभिक अनुमान से पता चला है कि करीब 40 लाख निवासी या प्रांत की लगभग पांच प्रतिशत आबादी बाढ़ से प्रभावित है और 40,000 से अधिक घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बाढ़ के कारण 17 लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)