बदायूं, 25 अक्टूबर उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-फर्रूखाबाद मार्ग पर रविवार को तेज रफ्तार कार ने दौड़ लगा रहे पांच युवकों को कुचल दिया, जिससे इस हादसे में तीन युवक की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार हादसे में घायल युवकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने कहा कि वजीरगंज थाना क्षेत्र में कुछ युवक दौड़ लगा रहे थे, तभी एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। शर्मा ने बताया कि इस हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गये ।
दूसरी तरफ, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि मरने वालों की पहचान जिनकी पहचान योगेंद्र (21),सचिन(19) और जुगन(20) के रूप में की गयी है । उन्होंने बताया कि सभी युवक कुनार गांव के रहने वाले थे और सेना में भर्ती होने की तैयारियों के तहत दौड़ लगा रहे थे ।
वर्मा ने बताया कि घटना में देव एवं राहुल गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसा करने वाली कार के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)