कोरोना के हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 157 नए मरीज पाए गए. वहीं इस महामारी से 272 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद राज्य में कोरोना के मामले बढ़कर 20,370 हो गए है. जिनमें 17,568 लोग ठीक हुए हैं. वहीं 286 लोगों की मौत हुई हैं. जबकि राज्य में एक्टिव केस 2,489 हैं
Himachal Pradesh reports 157 new #COVID19 positive cases and 272 new recoveries in the last 24 hours.Total cases in the state rise to 20,370, including 286 deaths and 17,568 recoveries.Active cases in the state stand at 2,489 pic.twitter.com/fgFd3b5GpI— ANI (@ANI) October 25, 2020
आईपीएल के 45 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से हराया
#RajasthanRoyals beat #MumbaiIndians by 8 wickets in the 45th match of #IPL, at Sheikh Zayed Stadium in Abu Dhabi. (Ben Stokes 107*, Sanju Samson 54*)(Pic courtesy: Indian Premier League Twitter) pic.twitter.com/tDWt6q8mZV— ANI (@ANI) October 25, 2020
दशहरा के मौके पर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले दिल्ली के कड़कड़डूमा के CBD ग्राउंड में जलाए गए.
#WATCH Delhi: Effigies of Ravan, Kumbhakarn and Meghnad burnt at CBD Ground in Karkardooma earlier tonight.#Dussehra2020 pic.twitter.com/SiaTbbZMfC— ANI (@ANI) October 25, 2020
कोरोना के पश्चिम बंगाल में पिछले 24 घंटे में 4127 नए केस पाए गए. वहीं इस महामारी सेरविवार को 60 लोगों की मौत हुई हैं.
4,127 new #COVID19 cases, 3,857 discharged cases and 60 deaths reported in West Bengal today, as per the State Health Department.
Total cases: 3,49,701
Active cases: 37,017
Death toll: 6,487 pic.twitter.com/NLq3KMys6g— ANI (@ANI) October 25, 2020
आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए.
#IPL2020 मैच-45 में राजस्थान रॉयल्स ने 5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन बनाए।
मुंबई इंडियंस (MI) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए। (फोटो सौजन्य: आईपीएल ट्विटर) pic.twitter.com/WDlUnB8y5Y— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2020
कोरोना के कर्नाटक में आज 4439 नए केस पाए गए. वहीं इस घातक महामारी से 32 की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटों में कर्नाटक में 4,439 नए #COVID19 मामले, 10,106 डिस्चार्ज और 32 मौतें दर्ज़ की गई।
कुल मामलों की संख्या अब 8,02,817 है, जिसमें 81,050 सक्रिय मामले, 7,10,843 डिस्चार्ज और 10,905 मौतें शामिल हैं। pic.twitter.com/Oj6mqkQ6Uw— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 25, 2020
कोरोना संक्रमित मुलायम सिंह ठीक होने के बाद घर वापस आ गए है. बेटे अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लोगों को जानकारी दी हैं.
माननीय नेताजी स्वस्थ होकर घर आ गये हैं और कुछ दिन घर पर ही रहकर स्वास्थ्य लाभ करेंगे. pic.twitter.com/Vi624pQ5eB— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2020
कोरोना के दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 4136 नए केस पाए गए. वहीं 33 लोगों की मौत हुई हैं.
Delhi reports 4136 new #COVID19 cases, 3826 recoveries/discharges/migrations and 33 deaths in the last 24 hours.
Total cases here rise to 3,56,656, including 3,23,654 recoveries/discharges/migrations and 6258 deaths. Active cases 26,744. pic.twitter.com/Jfat1n5lJY— ANI (@ANI) October 25, 2020
दशहरा के अवसर पर दिल्ली के शास्त्री पार्क में रावण का पुतला जलाया गया.
#WATCH Delhi: Ravan effigy burnt at Shastri Park, on #Dussehra today. pic.twitter.com/5QpMpHYNgH— ANI (@ANI) October 25, 2020
कोरोना के महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 6059 नए केस पाए गए. वही इस महामारी से 112 की मौत हुई हैं.
Maharashtra reports 6,059 new #COVID19 cases, 5,648 recoveries and 112 deaths, as per their Public Health Department.
The COVID tally of the state rises to 16,45,020, with 14,60,755 recoveries and 43,264 deaths. Active cases 1,40,486. pic.twitter.com/mVDyoDnCxU— ANI (@ANI) October 25, 2020
दुनियाभर में पिछले 24 घंटे में 4.52 लाख कोरोना कके नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले दिन रिकॉर्ड 4.90 लाख मामले दर्ज किए गए थे. इस महामारी के कारण 5,592 लोगों की मौत हो गई. इसके बाद भारत, फ्रांस, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली, बेल्जियम, रूस में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए. विश्वभर में अबतक 4.29 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 11.54 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है, तो वहीं 3.16 करोड़ के करीब मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पूरी दुनिया में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1 करोड़ के पार हो गई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज रविवार को दशहरे के अवसर पर सिक्किम में वास्तविक नियंत्रण रेखा का दौरा और 'पूजन' (शस्त्र पूजन) करेंगे. रक्षा मंत्री के शस्त्र पूजन के दौरान भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद रहेंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिक्किम के सेरेथंग में रविवार सुबह 8.55 से 9.25 बजे के बीच शस्त्र पूजा करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने रेडिओ कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश की जनता को संबोधित करेंगे
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
पीएम मोदी ने ट्वीटर के जरिए देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, कहा, देशवासियों को महानवमी की हार्दिक शुभकामनाएं. नवरात्रि के इस पावन दिवस पर मां दुर्गा की नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की पूजा-अर्चना की जाती है. मां सिद्धिदात्री के आशीर्वाद से हर किसी को अपने कार्यों में सिद्धि प्राप्त हो.