नयी दिल्ली, 14 फरवरी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर बुधवार को सवाल किया कि इस घटना को पांच साल बीत गए, लेकिन शहीदों को न्याय कब मिलेगा. राहुल गांधी ने इस हमले में शहीद हुए कुछ जवानों के परिवारों के साथ अपनी हालिया मुलाकात का एक वीडियो भी ‘एक्स’ पर साझा किया. उन्होंने कहा, ‘‘पुलवामा हमले के 5 वर्ष. न कोई सुनवाई, न कोई उम्मीद और अनगिनत सवाल जिनका अभी तक कोई उत्तर नहीं मिला.
आखिर शहीदों को न्याय कब. शहीद परिवारों की पीड़ा सुनिए और समझिए.’’ दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. यह भी पढ़ें : PM Modi in UAE: पीएम मोदी ने अबू धाबी में बने हिंदू मंदिर में की पूजा-पाठ, संतों से मिलकर लिया आशीर्वाद, देखें मनमोहक VIDEO
एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे. यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी. इसके जवाब में भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया था.