रामगढ़, 20 मई झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर बीती रात्रि दो नाबालिगों समेत तृतीय प्रस्तुति कमिटी (टीपीसी) के पांच नक्सलियों को हथियार और अन्य सामग्री के साथ धर दबोचा।
रामगढ़ के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने शुक्रवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने बीती रात अभियान चलाकर टीपीसी के पांच नक्सलियों को धर दबोचा जिनमें से दो नाबालिग हैं और शेष तीन की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच है।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये नक्सलियों की पहचान सुनील मुंडा, विक्की मुंडा उर्फ भगत, अभिषेक करमाली उर्फ कारू, राहुल मुंडा और अभिषेक सिंह तोल के रूप में की गयी है।
पकड़े गये नक्सलियों के पास से पुलिस ने गोली भरी रिवॉल्वर, देसी कट्टा, गोलियां, मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल बरामद की गयी है।
इन पर अनेक आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें अभी 12 मई को रामगढ़ के बेसल पुलिस चौकी के अंतर्गत एक पुल निर्माण क्षेत्र में काम कर रहे लोगों पर हमले का मामला भी शामिल है। इसी पुलिस चौकी के निकट के घने जंगलों से इन नक्सलियों को पुलिस ने बीती रात धर दबोचा।
, संवाद, इन्दु
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)