देश की खबरें | किसानों की ट्रैक्टर परेड के लिए भिवानी से पांच हजार ट्रैक्टर दिल्ली होंगे रवाना : तालु

भिवानी, 23 जनवरी भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता जोगेंद्र तालु ने शनिवार को दावा किया कि 24 जनवरी को भिवानी जिले से पांच हजार ट्रैक्टर दिल्ली में प्रस्तावित किसानों की ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए रवाना होंगे।

किसान नेता ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब दो महीने से अन्नदाता ठंड के मौसम में अपने हकों के लिए बॉर्डर पर धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार अपना तानाशाही रवैया छोडऩे को तैयार नहीं है।

तालु ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार सरकारी व सावर्जनिक क्षेत्र को बर्बाद करने के बाद अब खेती व खाद्य सुरक्षा को उजाडऩे के लिए तीन कृषि कानून के लेकर आई है।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता ने कहा कि हजारों किसान करीब दो महीने से दिल्ली के चारों ओर डेरा डाले बैठे हैं, लेकिन सरकार उनके साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश-विदेश के चंद उद्योगपतियों के मुनाफों के लिए ऐसा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि कि ये तीनों कृषि कानून किसान विरोधी हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार बार-बार विपक्ष पर आरोप लगाती है कि वह किसानों को गुमराह कर रही है, जबकि सच्चाई इसके उलट है।

तालु ने कहा कि यदि अन्नदाता पूंजीपतियों के अधीन होता है तो देश के सामने भुखमरी की समस्या खड़ी हो जाएगी, इसलिए किसानों के हित देखते हुए सरकार को इन कानूनों को वापस लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होंगे, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)