Odisha Road Accident: ओडिशा में होली के जश्न के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

ओडिशा में शनिवार को होली के दौरान दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ओडिशा के क्योंझर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया.

Close
Search

Odisha Road Accident: ओडिशा में होली के जश्न के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

ओडिशा में शनिवार को होली के दौरान दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ओडिशा के क्योंझर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया.

एजेंसी न्यूज Bhasha|
Odisha Road Accident: ओडिशा में होली के जश्न के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत

क्योंझर/कटक (ओडिशा), 15 मार्च : ओडिशा में शनिवार को होली के दौरान दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि ओडिशा के क्योंझर जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने शनिवार को एक ही परिवार के तीन सदस्यों को कुचल दिया. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चंपुआ पुलिस थाने के निकट दोलिता चौक के पास आज सुबह यह दुर्घटना उस दौरान हुई जब एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान इवान प्रधान, उनकी पत्नी मथामणि प्रधान और उनके बेटे मंगल प्रधान के रूप में हुई है.

अधिकारी ने बताया कि वे चंपुआ क्षेत्र के सनानी गांव के रहने वाले थे. उन्होंने बताया कि वे उस दौरान इस हादसे का शिकार हुए जब वे होली खेलने के लिए प्रधान के दामाद के घर जा रहे थे. अधिकारी ने बताया, ‘‘ प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई, उनकी पत्नी ने चंपुआ अस्पताल में दम तोड़ दिया और क्योंझर ले जाते समय मंगल की भी मौत हो गई.’’ एक अन्य अधिकारी ने बताया कि कटक जिले के नरसिंहपुर थाना क्षेत्र के सीतारामपुर इलाके में शनिवार को हुई एक दुर्घटना में कम से कम दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. यह भी पढ़ें : UP Road Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन की दर्दनाक मौत

उन्होंने बताया कि नरसिंहपुर-कमलडीह मुख्य मार्ग पर यह दुर्घटना उस दौरान हुई जब उनका दोपहिया वाहन बिजली के एक खंभे से टकरा गया.

पुलिस ने बताया कि वे होली मनाकर घर लौट रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई. एक अन्य घटना में, भुवनेश्वर पुलिस ने चंद्रशेखरपुर पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र में एक युगल को उनके घर पर शनिवार को फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान कुमार जितेन (30) के रूप में हुई है जबकि महिला की पहचान अभी नहीं हो पाई है.

img
शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
img