पटना, 30 नवंबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गयी, जिसके बाद मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़ कर 1264 पर पहुंच गयी । प्रदेश में इसके साथ ही संक्रमण के 457 नये मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,35,616 हो गयी है । स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी ।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से अररिया, किशनगंज, मधुबनी, पटना तथा पूर्वी चंपारण जिले में एक—एक मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद महामारी से प्रदेश में मरने वालों की संख्या सोमवार को बढकर 1264 हो गयी ।
विभाग के अनुसार बिहार में रविवार को शाम चार बजे से सोमवार शाम चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 457 नए मामले सामने आये । इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या अबतक 2,35,616 पर पहुंच गयी ।
इसमें कहा गया है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,16,443 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 547 मरीज ठीक हुए ।
बिहार में अबतक कुल 1,46,64,431 नमूनों की जांच की गयी है जिनमें से संक्रमित पाए गए 2,28,798 लोग अब तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं ।
बिहार में वर्तमान में कोविड—19 के 5553 मरीजों का उपचार चल रहा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)