देश की खबरें | गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे के भीतर पांच लोगों ने आत्महत्या की
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नोएडा, 27 अगस्त जनपद गौतम बुद्ध नगर में 24 घंटे के अंदर पांच लोगों के आत्महत्या किए जाने के मामले सामने आए हैं। पुलिस के मुताबिक इन सभी ने मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी अभिनेंद्र सिंह ने बताया कि थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर 122 स्थित परथला गांव में रहने वाले प्रशांत वर्मा (25 वर्ष) ने बृहस्पतिवार को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक एक कंपनी में काम करता था। वह काफी दिनों से अवसाद में था।

यह भी पढ़े | UP CM Announces Rs 5 Lakh Assistance: यूपी के लखीमपुर खीरी में बच्ची से रेप और हत्या का आरोपी गिरफ्तार, सीएम योगी ने किया 5 लाख की आर्थिक मदद का ऐलान .

वहीं, थाना बादलपुर क्षेत्र के राज एनक्लेव में रहने वाले सुनील ने भी बीती रात को अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि तीसरा मामला थाना सूरजपुर क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में रहने वाले संजय दीघा (28 वर्ष) का है जिसने बुधवार को अपने घर पर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना सूरजपुर क्षेत्र के ही एवीजी हाइट के पास कपिल चौधरी नामक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

यह भी पढ़े | दिल्ली: विजय माल्या की समीक्षा याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में फैसला सुरक्षित.

मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना बिसरख क्षेत्र के रहने वाले सत्येंद्र पटेल ने भी बीती रात आत्महत्या कर ली।

पुलिस इन सभी मामलों की जांच कर रही है।

उधर, थाना फेस-2 क्षेत्र में आठ वर्षीय बच्चे सुनील सिंह की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला भी सामने आया है। मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)