ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले स्थित एक निजी अस्पताल में इस हफ्ते की शुरुआत में पांच कोविड-19 मरीजों की मौत की जांच के लिए गठित समिति इस नतीजों पर पहुंची है कि उनकी मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई थी. प्राधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. हालांकि, मृतकों के रिश्तेदारों और अन्य ने आरोप लगाया थ कि 26 अप्रैल को वर्तक नगर स्थित वेदांत अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से ये मौतें हुई हैं. महाराष्ट्र: कोरोना की चपेट में Nagpur, पिछले 24 घंटे में 6,576 नए केस, 99 लोगों ने तोड़ा दम
आधिकारिक बयान के मुताबिक इन मौतों के बाद भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के आयुक्त डॉ.पंकज अशिया के नेतृत्व में विस्तृत जांच के लिए समिति गठित की गई थी जिसने शुक्रवार को अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी राजेश नारवेकर को सौंप दी.
बयान में कहा गया कि समिति के निष्कर्षों के अनुसार इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से नहीं हुई.
बयान के अनुसार समिति ने मरीजों की जांच रिपोर्ट, उनके इलाज संबंधी दस्तावेजों की जांच की, रिश्तेदारों, डॉक्टरों और नर्सों के साथ-साथ ऑक्सीजन आपूर्ति का प्रबंधन करने वाले व्यक्तियों और आईसीयू में इलाज करा रहे अन्य मरीजों के बयान दर्ज किए.
समिति ने पाया कि मरीजों की मौत निमोनिया और कोविड-19 से उत्पन्न जटिलता की वजह से हुई न कि अन्य किसी कारण से.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)