देश की खबरें | पुडुचेरी में कोविड-19 के पांच नए मामलों, इनमें एक 11 साल का बच्चा भी शामिल
जियो

पुडुचेरी, नौ जून पुडुचेरी में मंगलवार को आए कोविड-19 के पांच नए मामलों में से एक 11 साल का बच्चा भी है।

स्वास्थ्य मंत्री मल्लादी कृष्ण राव ने बताया कि इन पांच नए मामलो में एक व्यक्ति आबू धाबी से लौटा है और एक व्यक्ति केरल स्थित पुडुचेरी के माहे का रहने वाला है।

यह भी पढ़े | Another Elephant Died In Kerala: गंभीर रूप से घायल हाथी ने तोड़ा दम, पिछले पांच दिनों से चल रहा था इलाज.

मंत्री ने बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में मंगलवार तक 132 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। उनमें से 77 का अभी संक्रमण का इलाज चल रहा है जबकि 55 इलाज के बाद घर लौट चुके हैं।

सभी नए मामले कोविड-19 मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करने के दौरान सामने आए हैं।

यह भी पढ़े | ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दिल्ली के अस्पताल में इलाज जारी: मीडिया रिपोर्ट्स.

उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे महामारी को फैलने से रोकने में स्वास्थ्य विभाग की मदद करें।

राव ने कहा कि कोविड-19 के मामले बढ़े हैं, खास तौर से लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद।

उन्होंने कहा, ‘‘लॉकडाउन का महिने के अंत तक विस्तार होने के बावजूद छूट मिलने पर लोग कुछ ज्यादा ही सहज हो गए हैं। इसी कारण मामले बढ़ रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)