पुडुचेरी, सात अगस्त पुडुचेरी में कोरोना वायरस से तीन महिलाओं समेत पांच और लोगों की मौत के बाद बृहस्पतिवार को राज्य में इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या 75 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 244 नए मामले सामने आए हैं। इससे राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 4,862 हो गई है।
यह भी पढ़े | Kerala Weather Forcast: केरल के 4 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी.
मरने वाले सभी पांच मरीजों की उम्र 65-85 वर्ष के बीच थी और उनमें से अधिकतर पहले से दूसरी बीमारियों से ग्रसित थे।
फिलहाल 1,873 मरीज उपचाराधीन हैं जिनमें से 567 मरीज पुडुचेरी और यनम क्षेत्रों में अपने घर पर पृथक-वास में हैं।
राज्य में अब तक कुल 2,914 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 77 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
राज्य में पिछले 24 घंटों में कुल 856 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 233 संक्रमित मरीजों को पुडुचेरी के अस्पतालों में, 10 को कराईकल के सरकारी अस्पताल में और एक को यनम में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY