चंडीगढ़, पांच जुलाई हरियाणा में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और लोगों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण के 457 नए मामले सामने आने से कोविड-19 के मामले बढ़कर 17,005 हो गए।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से मौत के तीन मामले फरीदाबाद से हैं जबकि गुरुग्राम और अंबाला में एक-एक मरीज की मौत हुई।
यह भी पढ़े | कानपुर एनकाउंटर: गैंगस्टर विकास दुबे का रिश्तेदार BSP नेता सीतापुर में गिरफ्तार.
राज्य में अब तक कोविड-19 से जान गंवाने वाले कुल 265 मरीजों में से 100 अकेले सबसे बुरी तरह प्रभावित गुरुग्राम से हैं, जहां संक्रमण के मामले 6,000 के करीब हैं।
इसमें कहा गया है कि राज्य में 3,796 मरीजों का उपचार चल रहा है, वहीं 12,944 लोग उपचार के बाद संक्रमण मुक्त हो गए हैं।
बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने के बाद 687 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
रविवार को मरीजों की ठीक होने की दर 76.12 फीसदी रही।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)