गंगटोक, 30 नवंबर पश्चिम बंगाल-सिक्किम सीमा के पास एक बस शनिवार दोपहर को 150 फुट गहरी खाई में गिर गई, जिससे पांच लोगों की मौत हो गई और 15 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रंगपो सीमा से करीब एक किलोमीटर दूर अंधेरी और अटल सेतु के बीच अपराह्न तीन बजे यह दुर्घटना हुई। बस राष्ट्रीय राजमार्ग-10 से रास्ता भटक गई थी जिसके बाद यह तीस्ता नदी के किनारे हादसे का शिकार हो गई। बस सिलिगुड़ी से गंगटोक की ओर जा रही थी।
उसने बताया कि इस हादसे में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मृतकों और घायलों की पहचान की जा रही है।
उसने बताया कि घायलों को रंगपो के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि कई घायलों की हालत बेहद गंभीर है।
उसने बताया कि दुर्घटना के समय बस में सवार यात्रियों में कुछ पर्यटक भी शामिल थे।
‘क्वालिटी’ नाम की यह बस उत्तरी पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से रोजाना गंगटोक की ओर आती है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)