खेल की खबरें | इलोर्डा कप से बाहर पांच भारतीय मुक्केबाज

अस्ताना (कजाखस्तान), 29 जून भारत के पांच मुक्केबाज गुरुवार को यहां अपने अपने क्वार्टरफाइनल हारने के बाद इलोर्डा कप से बाहर हो गये।

जोराम मुआना (51 किग्रा), पुखाराम किशन सिंह (54 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), आशीष कुमार (57 किग्रा) और हेमंत यादव (75 किग्रात्र को सर्वसम्मत फैसले में हार मिली।

जोराम को तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता साकेन बिबोसिनोव से, पुखाराम को कजाखस्तान के दाउलेत मोल्दाशेव से, आशीष को थाईलैंड के सुकथेट सारावुत और हेमंत यादव को स्थानीय मुक्केबाज तालगात शाईकेनोव से 0-5 से पराजय मिली।

शिक्षा ने 2016 विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता कजाखस्तान की झाइना शेकरबेकोवा के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

शुक्रवार को विजय कुमार (60 किग्रा) कजाखस्तान के झोल्डास झेनिसोव के खिलाफ क्वार्टरफाइनल के लिए रिंग में उतरेंगे।

नीमा (63 किग्रा) कजाखस्तान की लौरा येसेंकेल्डी के खिलाफ सेमीफाइनल खेलेंगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)