सिरसी (कर्नाटक), आठ दिसंबर कर्नाटक में उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी तालुक के बंदल गांव में शुक्रवार को एक कार और एक बस की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति की इलाज के दौरान एक अस्पताल में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गये लोग तटीय शहर मंगलुरु के रहने वाले थे। उन्होंने बताया कि इनमें से चार लोग एक ही परिवार के थे, जबकि पांचवां उनका दोस्त था।
उन्होंने बताया कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम की बस उत्तरी कर्नाटक के हुब्बली से उत्तर कन्नड़ जिले के भटकल की ओर जा रही थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि दुर्घटना में शामिल वाहनों में से एक की रफ्तार बहुत तेज थी। टक्कर से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस का शीशा भी टूट गया। बस में सवार कुछ लोगों को भी मामूली चोटें आईं हैं। ’’
पुलिस ने कहा कि दुर्घटना के संबंध में एक मामला दर्ज किया गया है जबकि बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)