चंडीगढ़, 24 जुलाई पंजाब पुलिस की संगठित अपराध नियंत्रण इकाई ने शुक्रवार को राजधानी चंडीगढ़ के बाहरी इलाके खरड़ में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पांच दुर्दांत अपराधियों को गिरफ्तार किया है । पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि 18 मामलों में वांछित मोगा का कुख्यात अपराधी नवदीप सिंह ऊर्फ जॉन बुट्टर को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया है ।
यह भी पढ़े | बिहार: पटना एम्स की छत से COVID-19 पॉजिटिव मरीज ने लगाईं छलांग.
पंजाब के पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता के अनुसार अपराधियों के पास सेअलग अलग बोर की छह पिस्तौल एवं 20 कारतूस बरामद किया गया है।
गुप्ता ने कहा कि बुट्टर के खिलाफ 18 मामले दर्ज हैं । इसमें हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती एवं रंगदारी आदि के मामले शामिल हैं।
उन्होंने कहा कि एक अपार्टमेंट में छिपे इन दुर्दांत अपराधियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पडी ।
पुलिस प्रमुख ने बताया, ‘‘कुख्यात अपराधी कुलदीप सिंह उर्फ कीपा की हत्या का मुख्य आरोपी बुट्टर घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया । इस मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आयी है।’’
गिरफ्तार किये गये पांचों आरोपियों के खिलाफ खरड़ के सदर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता एवं हथियार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार किये गये अपराधियों की पहचान बुट्टर के अलावा मोगा के कुलविंदर सिंह, समराला के अमृतपाल सिंह, बुट्टर कलां के पलविंदर सिंह और समराला के अमरीक सिंह के रूप में की गयी है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)