मुंबई, पांच अगस्त मुंबई में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान उपनगरीय देवनार में बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अभियंता पर स्याही फेंकने के आरोप में शनिवार को कांग्रेस के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
देवनार पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस ने दिन के दौरान एम ईस्ट वार्ड सहित सभी बीएमसी वार्डों में विरोध मार्च आयोजित किया था।
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘ बीएमसी अभियंता अनिल जाधव से उनके कार्यालय में बात करते समय, विरोध करने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं में से एक, आरिफ सैय्यद ने जाधव पर स्याही फेंक दी और उन्हें धमकी दी। इसके बाद बीएमसी के सुरक्षाकर्मियों ने सैय्यद और उनके सहयोगियों को पकड़ लिया।’’
आरिफ सैय्यद कांग्रेस की युवा शाखा के जिला प्रमुख हैं।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बीएमसी अभियंता अनिल जाधव की शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353 (लोक सेवक को उसके कर्तव्य के निर्वहन से रोकने के लिए हमला करना या आपराधिक बल प्रयोग करना), 120-बी (आपराधिक साजिश) और 506-2 (आपराधिक धमकी) के तहत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
उन्होंने बताया कि पांचों लोगों को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)