झाबुआ (मप्र), 22 अक्टूबर मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिले में 35 वर्षीय महिला के साथ कथित सामूहिक बलात्कार के आरोप में पुलिस ने एक नाबालिग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि घटना जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर पेटलावद थाना क्षेत्र में 17 और 18 अक्टूबर को हुई।
उन्होंने बताया कि आरोपी दशरथ (27), हीरालाल सिंह (24), रितेश (18), कोमल (21) और एक नाबालिग आरोपी को संबद्ध धाराओं में गिरफ्तार किया गया है।
गुप्ता ने पीड़िता की शिकायत के हवाले से बताया कि महिला का पड़ोसी दशरथ 17 अक्टूबर को उसे एक मकान में ले गया। वहां उसके अन्य साथी पहले से मौजूद थे। वहां पांचों आरोपियों ने महिला के साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। अगले दिन 18 अक्टूबर को पांचों आरोपियों ने पीड़िता को फिर से पकड़ कर कानवन रोड की ओर जंगल में एक नाले में ले गये और उसके साथ फिर से बलात्कार किया तथा पुन: जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया।
एसपी ने बताया कि 21 अक्टूबर को पीड़िता ने पुलिस से संपर्क किया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार व अन्य संबंधित आरोपों में मामला दर्ज किया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद पेटलावद पुलिस थाना प्रभारी संजय रावत के नेतृत्व में पुलिस दल ने आरोपियों के निवास सहित विभिन्न ठिकानों पर छापा मारकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)