शारजाह, तीन नवंबर कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी फिटनेस को लेकर जारी चिंताओं के बीच मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियन्स के आखिरी लीग मैच में टीम की अगुआई करने के लिए अंतिम एकादश में वापसी की।
मुंबई इंडियन्स के टीम प्रबंधन के अनुसार 18 अक्टूबर को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान रोहित की बायें पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था।
रोहित इसके बाद टीम के अगले चार मैचों में नहीं खेल पाए और उन्होंने उस दिन टीम में वापसी की जब भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने उन्हें वापसी में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी।
इसी चोट के कारण भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने रोहित ने आस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम में शामिल नहीं करने का फैसला किया था। हालांकि जिस दिन टीम का चयन हुआ उसी दिन रोहित ने मुंबई इंडियन्स के नेट्स पर वापसी की जिससे उनकी फिटनेस पर अटकलें लगने लगी।
यह भी पढ़े | IPL 2020 Satta Matka: आईपीएल मैच में सट्टा लगाने के आरोप में दो गिरफ्तार.
टॉस के समय फिटनेस की स्थिति के बारे में पूछने पर रोहित ने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि मैं फिट और फाइन हूं।’’
मुंबई की टीम पहले ही प्ले आफ में जगह बना चुकी है और ऐसे में रोहित के पास गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाली पहले क्वालीफायर से पूर्व अधिक आराम करने का मौका था लेकिन इस स्टार बल्लेबाज ने दो हफ्ते तक चोट के कारण बाहर रहने के बाद मैच खेलने का फैसला किया।
गांगुली की तरह भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने भी रोहित को वापसी में जल्दबाजी नहीं करने की सलाह दी थी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)