कर्नाटक के सिनेमाघर में गोलीबारी, तीन लोग बिहार से गिरफ्तार किए गए
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

हावेरी (कर्नाटक), 31 मई : कर्नाटक के शिग्गावी स्थित सिनेमाघर में फिल्म ‘केजीएफ-2’ के प्रदर्शन के दौरान गोली चलाने के आरोपी को कथित तौर पर बंदूक की आपूर्ति करने के मामले में तीन लोगों को बिहार से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

वहीं, इस घटना में घायल वसंत कुमार मुगली का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिले के पुलिस अधीक्षक हनुमंथार्या ने ट्वीट किया, ‘‘ सिनेमाघर में गोली चलाने की घटना की जांच चल रही है. हावेरी पुलिस ने शिग्गावी गोलीकांड के मामले में तीन लोगों को बिहार के मुंगेर जिले के बरहद गांव से गिरफ्तार किया है.’’ यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर में दो सहकर्मियों की ‘अवैध हिरासत’ के विरोध में केलोनिवि अभियंताओं का प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि 20 अप्रैल को सिनेमाघर में आरोपी मंजूनाथ पाटिल ने पीड़ित द्वारा सीट पर पैर रखने पर आपत्ति जताने पर गोली मार दी थी. पुलिस ने बताया कि उसने पाटिल को 19 मई को हथियार, 15 जिंदा कारतूस, स्कूटर और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया. वहीं उसके साथी इस्माइल को बाद में गिरफ्तार किया गया.