नयी दिल्ली, एक नवंबर दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार को जूते बनाने की एक फैक्टरी में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 18 लोग जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, सुबह नौ बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। दमकल की 12 गाड़ियों और 50 कर्मचारियों की मदद से अपराह्न तीन बजे तक आग पर काबू पा लिया गया था।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर जूते बनाने वाली फैक्टरी में आग लग गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।’’
मृतकों की पहचान बिहार के सोनू ठाकुर (24) और नरेला के अखिल कुमार (20) के रूप में हुई है।
अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से आठ को राम मनोहर लोहिया और 10 को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने इमारत की एक मंजिल से काला धुंआ निकलते देखा।
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट इतना जबरदस्त था कि खिड़कियों के शीशे टूट गए और एक व्यक्ति बाहर की ओर गिर गया। उन्होंने बताया कि आग सिर्फ दूसरी मंजिल पर लगी थी।
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) दे वेश कुमार महला ने बताया कि फैक्टरी मालिक पीतमपुरा निवासी साहिल गर्ग (30) फरार है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)