कोलकाता, एक दिसंबर हावड़ा ब्रिज के पास हुगली नदी के किनारे स्थित प्रतिष्ठित फूल बाजार में रविवार दोपहर आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए दमकल की पांच गाड़ियों को तैनात किया गया।
अधिकारी ने बताया कि बाजार में फूलों की कुछ दुकानें अपराह्न 12 बजकर 50 मिनट पर लगी आग में जलकर खाक हो गईं। उन्होंने बताया कि ये दुकानें अपने आकार और विविधता के कारण पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र भी हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि अपराह्न डेढ़ बजे आग पर काबू पा लिया गया।
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)