देश की खबरें | पुणे में रसायन निर्माण इकाई में लगी आग, 12 लोगों को सुरक्षित निकाला
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, एक अक्टूबर महाराष्ट्र के पुणे जिले में बृहस्पतिवार तड़के एक रासायनिक उत्पाद विनिर्माण इकाई में भीषण आग लग गई।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे-सोलापुर रोड पर कुरकुंभ औद्योगिक क्षेत्र स्थित संयंत्र में लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। घटना के समय संयंत्र बंद था।

यह भी पढ़े | BJP Leader Rajesh Kumar Jha Shot Dead in Patna: बिहार मार्निंग वॉक पर निकले बीजेपी नेता राजेश कुमार झा की गोलीमार के हत्या, पुलिस जांच में जुटी.

दमकल अधिकारी सुधीर खांडेकर ने बताया कि संयंत्र से 12 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया। यहां से दो कुत्तों को भी बचाया गया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ कुरकुंभ में महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र स्थित ‘शिव शक्ति ऑक्सालेट प्राइवेट लिमिटेड’ में देर रात करीब डेढ़ बजे आग लग गई। संयंत्र में मिश्रित विलायक द्रव (साल्वेंट) से भरे ड्रम रखे थे और आग लगने के बाद उनमें विस्फोट होना शुरू हो गया।’’

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस सामूहिक दुष्कर्म की घटना पर NHRC ने योगी सरकार को दिया नोटिस.

उन्होंने बताया कि पानी के करीब आठ-नौ टैंकरों को तुरंत मौके पर भेजा गया और दमकल कर्मियों ने करीब साढ़े चार घंटे में आग को काबू किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। ’’

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

पुणे के कलेक्टर राजेश देशमुख ने बताया कि उन्होंने मामले में स्थानीय अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)