बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में गहमागहमी तेज है. इस दौरान स्टेट में अपराधिक घटनाएं भी रफ्तार पकड़ने लगी हैं. दरअसल राज्य की राजधानी पटना (Patna) में बीजेपी के नेता राजेश कुमार झा (Rajesh Kumar Jha) की दानापुर में हत्या हो गई है. राजेश कुमार झा की हत्या उस वक्त की गई जब वो घर से सुबह के वक्त मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. राजेश झा जब मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे उस समय दो बाइक सवार उनके करीब आकर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है.
बता दें कि इस घटना के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीव की तलाश शुरू कर दी है. वहीं पूछताछ की जा रही है. फिलहाल अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि राजेश कुमार झा की हत्या किस मकसद से की गई है. हत्या के पीछे पुरानी रंजिश है या फिर किसी अन्य मकसद के कारण उनकी हत्या हुई है. वहीं चुनाव से पहले हत्या होने पर कई सवाल उठने लगे हैं. फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड की हर एंगल से जांच कर रही है. राजेश कुमार झा कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी से जुड़े थे. यह भी पढ़ें:- Bihar Assembly Election 2020: सीटों के बंटवारे की खटपट को दूर करने में जुटे अमित शाह, सुलझा रहे हैं चिराग का विवाद, आज हो सकता है बड़ा ऐलान.
गौरतलब हो कि बिहार चुनाव को लेकर राज्य में सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किया जा रहा है. गृह मंत्रालय (MHA) चुनाव के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र के वर्चस्व के लिए शुरू में बिहार में 300 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) कंपनियों को भेजने का फैसला किया है. जिसमें ITBP, CISF, CRPF, SSB, RPF और BSF की टुकड़ियां शामिल होंगी.