Bihar Assembly Election 2020: सीटों के बंटवारे की खटपट को दूर करने में जुटे अमित शाह, सुलझा रहे हैं चिराग का विवाद, आज हो सकता है बड़ा ऐलान
गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: PTI)

बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान तो हो गया. लेकिन NDA हो या महागठबंधन दोनों में सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान जारी है. लेकिन इस बार के बिहार चुनाव में एजेपी नेता (Ljp Leaders) चिराग पासवान (Chirag Paswan) इन दिनों खास बने हुए हैं. दरअसल चिराग पासवान अपने उम्मीदवारों को अधिक सीट पर उतरना चाहते हैं. जबकि बीजेपी और JDU उन्हें 27 सीट देने पर अड़ी है. ऐसे में कुछ दिनों से सियासी गलियारें में गहमागहमी तेज है कि अगर बात नहीं बनी तो चिराग पासवान एनडीए का साथ छोड़ सकते हैं. लेकिन सूत्रों की माने तो अब चिराग पासवान को मनाने की कमान अमित शाह ने अपने हाथों में ली है. यही कारण है कि अमित शाह के पहल पर बीजेपी के बड़े नेताओं ने गुरुवार को चिराग पासवान से मुलाकात की थी.

बता दें कि चुनाव के पहले से जदयू (Janata Dal (United))और लोजपा (Lok Janshakti Party) के बीच चल रही तनातनी जारी है. वहीं, चिराग पासवान लगातार नीतीश कुमार की सरकार पर हमला करते भी रहे हैं. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस दौरान चिराग पासवान ने इस बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला नहीं कर रहे हैं. जहां NDA ने लोजपा को 27 सीटों का ऑफर दिया है, लेकिन इस पर बात बनी नहीं है. लोजपा के अंदरखाने से अभी भी 143 सीटों पर लड़ने की बात कही जा रही है. यह भी पढ़ें;- Bihar Assembly Election 2020: बिहार में दोनों गठबंधन के बीच नही बन रही बात, चिराग पासवान पर सभी की नजर.

गौरतलब हो कि इससे पहले बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की हुई लंबी मीटिंग में एनडीए सहयोगी दलों से सीटों के बंटवारे सहित विभिन्न मुद्दों पर दो दिनों के भीतर बातचीत की प्रक्रिया पूरी करने का निर्णय लिया गया. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सहयोगी दलों जनता दल यूनाइटेड (JDU) और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के साथ बातचीत के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नामित किया है. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने एनडीए में टकराव की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा, जदयू और लोजपा तीनों दल मिलकर चुनाव लड़ेंगे.