देश की खबरें | पूर्वी दिल्ली में गांधी नगर की कपड़ा फैक्टरी में आग लगी

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर इलाके में स्थित एक कपड़ा फैक्टरी में दिवाली के दिन सोमवार को आग लग गई। इसके बाद चार लोगों को बचाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान एक दमकल कर्मी घायल हो गया।

अधिकारियों के अनुसार, गांधी नगर इलाके की रघुबर पुरा-2 की गली नंबर 12 में स्थित फैक्टरी में शाम 6:50 बजे आग लगने की सूचना मिली।

दमकल विभाग ने आग पर काबू पाने के लिए 10 गाड़ियां मौके पर भेजी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग बुझा दी गई है और फैक्टरी की तीसरी मंजिल से चार लोगों को बचाया गया।

उन्होंने कहा कि एक दमकल कर्मी मामूली रूप से घायल हो गया।

वहीं, उत्तर पश्चिम दिल्ली के प्रशांत विहार में भी एक रेस्तंरा में आग लग गई।

अग्निशमन विभाग ने बताया कि उन्हें रात आठ बजकर 50 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने का कार्य अब भी जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)