मुंबई, 23 दिसंबर मुंबई में मानखुर्द इलाके में झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में सोमवार शाम आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग शाम करीब सात बजे मंडला इलाके में अयप्पा मंदिर के पास गोदाम में लगी।
मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया, "किसी के घायल होने की खबर नहीं है।"
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग की चार गाड़ियां और अन्य वाहन आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं।
मुंबई पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी भी घटनास्थल पर तैनात हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)