देश की खबरें | मुंबई के औद्योगिक क्षेत्र की एक इमारत में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मुंबई, नौ अप्रैल मुंबई के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक दो मंजिला इमारत में मंगलवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि सुबह 10:45 बजे दो मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी।

अधिकारी ने बताया कि आग वर्ली इलाके के गांधी नगर में नगर औद्योगिक क्षेत्र की इमारत की दूसरी मंजिल पर बने एक कार्यालय तक सीमित रही।

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद घटनास्थल पर दमकल विभाग की चार गाड़ियों को भेजा गया। आग पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मुंबई पुलिस, 108 एम्बुलेंस सेवा, बृहन्मुंबई नगर निगम का स्थानीय वार्ड कार्यालय, बृहन्मुंबई इलेक्ट्रिक सप्लाई एंड ट्रांसपोर्ट (बीईएसटी) और अन्य संबंधित एजेंसियां मौजूद हैं।

उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)