देश की खबरें | मप्र में व्यक्ति की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद चार के खिलाफ मामला दर्ज

टीकमगढ़, 19 अगस्त मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ शहर में 37 वर्षीय एक व्यक्ति के साथ कथित तौर पर लोगों के एक समूह द्वारा मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहित काशवानी ने कहा कि वायरल वीडियो 15 अगस्त को शूट किया गया और आरोपी शहर में पीड़ित के घर में घुस गए और उसे बेरहमी से पीटा।

उन्होंने कहा कि हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद चार फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि बाद में पीड़ित व्यक्ति अपने गृहनगर पलेरा पहुंचा और अपने परिवार के सदस्यों को हमले के बारे में बताया, जिसके बाद शिकायत दर्ज की गई।

अधिकारी ने कहा कि रतिराम, रवि यादव और दो अन्य के खिलाफ धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य), 323 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 452 (हमले के लिए घर में अतिक्रमण) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि हमलावरों ने एक व्यक्ति के साथ उसकी दोस्ती पर आपत्ति जताई और उसकी पिटाई की। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)