बिहार: दुकानों पर भगवा झंडा लगाने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
लहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. बिहार शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने 20 अप्रैल को लहरी थाना में बजरंगदल के दो स्थानीय सदस्यों कुंदन कुमार और धीरज कुमार तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कुंदन नालंदा बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख हैं जबकि धीरज कुमार पहले बजरंग दल के जिला समन्वयक थे और अभी नालंदा जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष हैं.
लहरी थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई और पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. बिहार शरीफ प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने 20 अप्रैल को लहरी थाना में बजरंगदल के दो स्थानीय सदस्यों कुंदन कुमार और धीरज कुमार तथा पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. कुंदन नालंदा बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख हैं जबकि धीरज कुमार पहले बजरंग दल के जिला समन्वयक थे और अभी नालंदा जिले के भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष हैं.
अनुमंडल अधिकारी द्वारा 18 अप्रैल को इस घटना के बारे में सूचित किए जाने के बाद राजीव ने वहां का निरीक्षण किया और प्राथमिकी दर्ज करायी थी. रिपोर्ट के मुताबिक इन लोगों ने भगवा झंडा लगाकर कहा था कि उन्हीं दूकान से सामान खरीदें जहां पर भगवा झंडा लगा हो. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और फिर पुलिस ने कार्रवाई की.
बता दें कुछ दिनों पहले ही झारखण्ड में भी कुछ ऐसा ही हुआ था. वहां कुछ दुकानदारों ने 'विश्व हिंदू परिषद् का पोस्टर लगाकर फल दुकान' नाम से बेचना शुरु कर दिया. जिसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा और फिर जिसके बाद ऐसे दुकानदारों पर सांप्रदायिकता फैलाने के आरोप में पुलिस ने कार्यवाही की गई थी.