Penalty Corner Rule In Hockey: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ ने पेनल्टी कॉर्नर के नये नियम का टेस्ट किया रद्द
Hockey Summer Camp 2023 (Photo Credit: Twitter, IANS)

चेन्नई, 11 अगस्त अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने शुक्रवार को कहा कि उसने पेनल्टी कॉर्नर के नये नियम के परीक्षण को ‘छोड़ने’ का फैसला किया है क्योंकि वह मौजूदा सेट पीस नियम के साथ ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता है. इस प्रस्तावित नियम के अनुसार गेंद को पुश करने वाले खिलाड़ी को छोड़कर आक्रमण करने वाली टीम के बाकी खिलाड़ी स्ट्राइकिंग सर्कल यानी डी से कम से कम पांच मीटर की दूरी से शुरुआत करेंगें. यह भी पढ़ें: चीन को 6-1 से हराकर एशियाई चैम्पियंस ट्राफी के पांचवें स्थान पर रहा पाकिस्तान

एफआईएच अध्यक्ष तैय्यब इकराम ने यहां चल रही एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के मौके पर कहा, ‘‘एफआईएच ने नये पेनल्टी कॉर्नर नियम ट्रायल को रोकने और छोड़ने का फैसला किया है। ट्रायल के दौरान जिस प्रारूप पर विचार किया जा रहा था, उस पर अब विचार नहीं किया जाएगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने इस मामले में विकल्पों को फिर से परखने का निर्देश दिया है. हम मौजूदा नियम को बनाए रखने के पक्ष में हैं। इसमें अगर बदलाव होगा तो यह उसी प्रारूप के आसपास होगा जो अधिक गतिशील होगा.’’

गेंद को स्ट्राइकिंग सर्किल में शॉट मारने के लिए भेजने से पहले उसका डी से आगे पांच मीटर तक जाना जरूरी है। नया नियम रक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बनाया गया था.

नया नियम लागू होने पर ड्रैग फ्लिक की कला पर पड़ने वाले विपरीत प्रभाव को देखते हुए एफआईएच ने यह फैसला किया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)