Road Accident: दो ट्रकों में भीषण भिड़ंत, तीन लोगों की मौत

जौनपुर (उत्तर प्रदेश), 5 जुलाई : जौनपुर जिले के बदलापुर क्षेत्र स्थित वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार तड़के दो ट्रकों की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई.

पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने बताया कि तड़के करीब तीन बजे लखनऊ की तरफ जा रहे एक ट्रक की फत्तूपुर गांव स्थित जैसवार ढाबे के निकट सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से भीषण टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई. यह भी पढ़ें : UP: मियांपुरी पुलिसस्टेशन में युवक ने पुलिसकर्मी को पीटा, देखें विडियो

उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की पहचान परवेज अख्तर के तौर पर हुई है. बाकी मृतकों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.