जरुरी जानकारी | अप्रैल-दिसंबर 2020 में एफडीआई 40 प्रतिशत बढ़कर 51.47 अरब डॉलर रहा: सरकारी आंकड़ा

नयी दिल्ली, चार मार्च देश में चालू वित्त वर्ष के पहले नौ माह के दौरान प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का आंकड़ा 40 प्रतिशत बढ़कर 51.47 अरब डॉलर पर पहुंच गया। बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों में यह कहा गया है।

इस दौरान देश में कमाई गई राशि को फिर से निवेश करने सहित कुल मिलाकर 22 प्रतिशत अधिक 67.54 अरब डॉलर का एफडीआई आकर्षित किया गया। यह राशि एक साल पहले की इसी अवधि में 55.14 अरब डॉलर रही थी।

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ‘‘2020- 21 के पहले नौ माह के दौरान एफडीआई प्रवाह एक साल पहले की इसी अवधि में हुये प्रवाह के मुकाबले 40 प्रतिशत बढ़कर 51.47 अरब डॉलर रहा। एक साल पहले पहले नौ माह में देश में 36.77 अरब डॉलर का एफडीआई प्रवाह हुआ था।

चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में विदेशी मुद्रा प्रवाह 37 प्रतिशत बढ़कर 26.16 अरब डॉलर का रहा। दिसंबर 2020 की यदि बात की जाये तो इस माह के दौरान एफडीआई प्रवाह 24 प्रतिशत बढ़कर 9.22 अरब डॉलर का रहा।

मंत्रालय का कहना है कि सरकार द्वारा निवेश सुविधा, कारोबार सुगमता और एफडीआई नीति में सुधारों के मोर्चे पर जो कदम उठाये गये उसके परिणामस्वरूप देश में एफडीआई प्रवाह बढ़ा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)