कल्याणी, नौ सितंबर एफसी बेंगलुरू यूनाईटेड ने गुरूवार को यहां ग्रुप ए के रोमांचक मैच में भारतीय वायुसेना को 4-2 से शिकस्त देकर डूरंड कप के नॉकआउट चरण में प्रवेश किया।
स्पेन के पेड्रो मांजी फिर टीम की जीत के सूत्रधार रहे जिन्होंने दो गोल दागे और इतने ही गोल करने में मदद की।
एफसी बेंगलुरू के छह अंक हैं जो क्वार्टरफाइनल में पहुंचने के लिये काफी हैं।
मांजी ने 21वें मिनट में गोल कर टीम का खाता खोला। सात मिनट बाद टीम की बढ़त दोगुनी हो गयी जब यमनाम गोपी सिंह ने गोल किया।
वायुसेना के लिये विवेक ने मध्यांतर से तीन मिनट पहले गोल किया।
दूसरे हाफ में बेंगलुरू की टीम हावी रही। पर विवेक ने अपनी टीम के लिये बराबरी गोल कर दिया। वह कई बार अपनी हैट्रिक से चूके।
बेंगलुरू ने 72वें मिनट में मांजी और गोपी की जोड़ी ने मिलकर मौका बनाया और टीम को आगे कर दिया। गोपी का यह दूसरा गोल था। मांजी ने फिर इंजुरी टाइम में अपना दूसरा गोल किया।
एक अन्य मैच में आर्मी रेड ने असम राइफल्स को 4-1 से हराया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)