देश की खबरें | मध्यप्रदेश के मुरैना में ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता, पुत्र की मौत

मुरैना (मध्यप्रदेश), 17 जून मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक डम्पर ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक व्यक्ति और उसके नाबालिग पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना सोमवार शाम को हुई, जब दोनों सबलगढ़ कस्बे में 'पेठा' (सफेद कद्दू से बनी मिठाई) बनाने वाली फैक्ट्री जा रहे थे। तब तेज रफ्तार से जा रहे एक डम्पर ट्रक ने पीछे से दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।

एक अधिकारी ने बताया कि लड़के की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। डम्पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया।

उप निरीक्षक आर एस गर्ग ने बताया कि मृतकों की पहचान महेश गौर (40) और उनके बेटे प्रांश (13) के रूप में हुई है।

उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में गुस्साए स्थानीय लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर दी। बाद में अधिकारियों ने उन्हें शांत किया तथा यातायात चालू करवाया।

उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने डम्पर को जब्त कर लिया है और उसके चालक का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)