शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), चार अप्रैल जिला पुलिस ने अपनी नाबालिग सौतेली बेटी के साथ बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि लड़की की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पीड़िता की मां की आरोपी के साथ दूसरी शादी है। आरोपी पीड़िता का सौतेला पिता है।
पीड़िता की मां से मिली शिकायत के आधार पर जलालाबाद थाने के प्रभारी जसबीर सिंह ने रविवार को बताया कि 13 वर्षीय नाबालिग लड़की का सौतेला पिता एक महीने पहले उसे बहाने से खेत पर ले गया और और उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद सौतेले पिता से डरी लड़की ने यह बात घर में नहीं बतायी। शनिवार को पीड़िता ने अपनी मां को घटना के बारे में बताया जिसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जिसने उसे आज न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)