जींद, आठ दिसंबर किसान नेता अभिमन्यु कोहाड ने रविवार को यहां कहा कि सोमवार को कृषक समुदाय पंजाब को छोड़ देशभर में सांसदों के आवास के बाहर सुबह से शाम तक धरना देगा।
संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले किसान 13 फरवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पर डेरा डाले हुए हैं और वे दिल्ली कूच करना चाह रहे हैं। इसके अलावा किसान नेता जगजीत सिह दल्लेवाल दो हफ्ते से आमरण अनशन पर बैठे हैं।
कोहाड ने कहा कि किसान आंदोलन को तीन सौ दिन पूरे हो रहे हैं तथा दल्लेवाल के अनशन को भी 14 दिन हो रहे हैं और इसलिए पंजाब को छोड़ देश में अन्य स्थानों पर किसान सोमवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सांसदों के आवास के बाहर धरना देंगे और भूख हड़ताल करेंगे।
वहीं, अधिकारियों ने बताया कि जिले में दातासिंह वाला बॉर्डर पर चौथे दिन रविवार भी शांति बनी रही तथा वहां तैनात अर्धसैनिक बल तथा पुलिस बल चौकस रहा।
किसान एमएसपी के अलावा कर्ज माफी, किसानों एवं खेत मजदूरों के लिए पेंशन और बिजली दरों में बढ़ोतरी न करने की मांग कर रहे हैं।
किसान 2021 की लखीमपुर खीरी हिंसा के पीड़ितों के लिए ‘‘न्याय’’, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 को बहाल करने और 2020-21 में पिछले आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों के परिवारों को मुआवजा दिए जाने की भी मांग कर रहे हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)