बेंगलुरु, 25 जनवरी. दिल्ली में किसानों की ट्रैक्टर परेड से प्रेरणा लेकर कर्नाटक में भी कई किसान संगठनों ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसी प्रकार की परेड यहां भी निकालने की तैयारी की है.
संगठन नेताओं ने कहा कि आंदोलन का मकसद, पिछले साल पारित किए कानूनों को वापस लेने के लिए केंद्र और राज्य सरकार को बाध्य करना है. कर्नाटक राज्य रैथा संघ के अध्यक्ष कोडिहल्ली चंद्रशेखर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “हमारा संघर्ष शांतिपूर्ण रहेगा. हमारा मकसद सरकार और राज्य के लोगों को संदेश देना है.” यह भी पढ़ें-Farmers Protest: केंद्र पर दबाब बनाने की कवायद जारी, किसानों ने कहा-1 फरवरी को दिल्ली सहित अन्य इलाकों से संसद की ओर करेंगे पैदल मार्च
चंद्रशेखर के अनुसार रैली में पांच सौ से एक हजार ट्रैक्टर भाग लेंगे.