Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ तेलंगाना में किसान संगठनों, वाम दलों ने रैली निकाली
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

हैदराबाद, 26 जनवरी. वाम दलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं, किसान संगठनों और अन्य ने दिल्ली में किसानों के आंदोलन के समर्थन में यहां रैली निकाली और केंद्र के तीनों कृषि कानूनों को वापस लिए जाने की मांग की.

एक विज्ञप्ति में कहा गया कि ऑल इंडिया किसान संघर्ष को-आर्डिनेशन कमेटी (एआईकेएससीसी) की तेलंगाना इकाई ने ‘किसानों की परेड’ आयोजित की और मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में ‘‘किसानों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई’’ की निंदा की।रैली में तीनों कानूनों को निरस्त किए जाने की मांग की गयी. यह भी पढ़ें-Farmers' Tractor Rally: रणदीप सुरजेवाला ने दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा की, कहा-पीएम मोदी को ‘राजहठ’ छोड़ ‘राजधर्म’ के मार्ग पर चलना होगा

भाकपा के प्रदेश सचिव चडा वेंकट रेड्डी, माकपा के प्रदेश सचिव तमिनेनी वीरभद्रम, तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के नेता कोदांद्रम तथा विभिन्न यूनियनों के नेता इस रैली में शामिल हुए.