सिरसा (हरियाणा), 21 जून किसानों ने हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा की कार पर हमले के सिलसिले में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किए गए पांच प्रदर्शनकारियों की रिहाई की मांग को लेकर बुधवार को तीन जगहों पर राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया।
संयुक्त किसान मोर्चा ने 11 जुलाई को गंगवा की कार पर हुए हमले के सिलसिले में 100 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की मांग की है। इसमें राजद्रोह का मामला भी शामिल है ।
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार द्वारा सितंबर, 2020 में बनाए गए कृषि क्षेत्र के तीन नये कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन की अगुवायी संयुक्त किसान मोर्चा कर रहा है जो विभिन्न किसान संगठनों का मुखौटा संगठन है।
इसबीच, गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज किए जाने के खिलाफ किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा के अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज चौथा दिन है। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ने प्रदर्शन स्थल पर ही सिरसा के स्वास्थ्य की जांच की।
प्रदर्शनकारियों ने खुईयां मलाना टोल प्लाजा और पंजुआना गांव सहित कई जगहों पर राजमार्ग को दो घंटों के लिए अवरुद्ध कर दिया। हालांकि इस दौरान आपात वाहनों को रास्ता दिया गया, लेकिन अन्य वाहनों के कारण लंबा जाम लग गया।
किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
गौरतलब है कि गंगवा की कार पर हमले के बाद पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों (ज्यादातर अज्ञात) के खिलाफ राजद्रोह, सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालना, जनप्रतिनिधि के हत्या का प्रयास और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)