बदायूं (उप्र), 13 फरवरी बदायूं जिले के कुंवरगांव थाना क्षेत्र में खेत की रखवाली करने गए एक किसान की अज्ञात लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना कुंवरगांव थाना इलाके के गांव बिहारी गौटिया में हुई। उन्होंने बताया कि किसान मुकद्दम (45) सोमवार रात खेत की रखवाली करने गया था। रात में ही किसी समय उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह परिजन जब खेत पर पहुंचे तो वहां मुकद्दम का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। सूचना पर बिनावर थाने की पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मुआयना किया और घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाए।
मामले की सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आलोक प्रियदर्शी भी घटनास्थल पहुंचे और मौका मुआयना किया। पुलिस परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी तथ्यों की जांच कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)