देश की खबरें | मुजफ्फरनगर में किसान ने की आत्महत्या, शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन
जियो

मुजफ्फरनगर (उप्र), पांच जून उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक किसान का शव पेड़ से लटका मिला और अधिकारियों को संदेह है कि व्यक्ति ने आत्महत्या की है।

किसान कोरोना वायरस महामारी के बीच लागू बंद की वजह से कथित तौर पर अपना गन्ना नहीं बेच पाया था।

यह भी पढ़े | उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 46 और मामले दर्ज, अब तक 11 संक्रमितों की हुई मौत: 5 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

इस घटना से दुखी किसानों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की है कि इस संबंध में चीनी मिल अधिकारियों के खिलाफ किसानों से गन्ना खरीदने में विफल रहने को लेकर मामला दर्ज किया जाए।

गुस्साए किसानों ने सड़क जाम कर दी और मांगें पूरी होने तक शव का दाह संस्कार करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़े | दिल्ली: सहायक की मदद से परीक्षा देने वाले दिव्यांग बच्चों को CBSE ने दी यह बड़ी राहत.

पुलिस के अनुसार भोराकलां थाने के सिसोली गांव का रहने वाला ओमपाल सिंह बृहस्पतिवार को अपने खेत पर गया था और शाम में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला।

किसान के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह बंद के कारण गन्ने की फसल नहीं बेच पाया था जिसकी वजह से वह अवसाद में था।

हालांकि अधिकारियों ने इस दावे से इनकार किया है कि किसान ने गन्ने की बिक्री नहीं होने की वजह से आत्महत्या की है।

जिला मजिस्ट्रेट सेल्वाकुमारी जे ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि किसान ने जमीन को लेकर हुए पारिवारिक विवाद की वजह से आत्महत्या की है।

जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि मिलों में गन्ने की खरीद पर कोई रोक नहीं थी।

किसानों के इस विरोध प्रदर्शन में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय सचिव राजपाल बाल्यान और राज्य के पूर्व मंत्री योगराज सिंह भी शामिल हुए।

इसी बीच भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) प्रमुख नरेश टिकैत ने कहा कि बंद के दौरान उत्पादों का उचित मूल्य नहीं मिलने की वजह से किसान वित्तीय दिक्कतों का सामना कर रहे हैं।

टिकैत ने किसानों के लिए बिजली शुक्ल के बकाए और अन्य बकाए को पूरी तरह से समाप्त करने की मांग की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)