देश की खबरें | फरीदाबाद : गड्ढे में गिरने से युवक की मौत

फरीदाबाद, 28 जून हरियाणा के फरीदाबाद में एक खुले गड्ढे में गिरने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, घटना बृहस्पतिवार रात सोहना रोड पर हुई।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विमल उर्फ बल्लू नाम का युवक अपने दोस्त से मिलकर बाइक पर वापस घर लौट रहा था लेकिन सड़क पर अंधेरा होने की वजह से वह सड़क किनारे खुले गड्ढे को नहीं देख सका और उसकी बाइक गड्ढे में जा गिरा।

उन्होंने बताया कि गड्ढे में गिरने से युवक की गर्दन पर पाइप लगा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।

मुजेसर थाना प्रभारी निरीक्षक दर्पण कुमार ने बताया की घटना की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)