फरीदाबाद (हरियाणा), 20 जून हरियाणा के फरीदाबाद में एक महिला ने सास और ननद के तानों से तंग आकर रिश्ते के अपने एक देवर के साथ कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्हत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता की शिकायत पर, सास और ननद के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि मुस्कान और उसके पति के मामा के बेटे तरुण ने सुसाइड नोट छोड़ा है, जिसमें उन्होंने सास व ननद पर ताने देने के आरोप लगाए हैं।
उन्होंने बताया कि घटना छायंसा थानाक्षेत्र के जवां गांव की है।पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दोनों ने पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराया। उन्होंने बताया कि शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)