फरीदाबाद, 17 अगस्त हरियाणा में फरीदाबाद पुलिस ने क्रेडिट कार्ड जारी करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करके इसके आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया है जिनमें निजी बैंक का सहायक प्रबंधक भी शामिल है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दीपक, तुषार उर्फ गोल्डी, अक्षय, विनय उर्फ जॉनी, रूपक, मनीष, कुनाल तथा रवीश का नाम शामिल है। आरोपी रविश नोएडा तथा बाकी सभी आरोपी दिल्ली में रह रहे थे।
गिरफ्तार आरोपियों में कोटक बैंक का सहायक प्रबंधक और आरबीएल बैंक का एक अन्य कर्मचारी शामिल है। ये दोनों गिरोह को बैंक का वह खाता नंबर उपलब्ध कराते थे जिसमें ठगी की रकम हासिल करनी होती थी।
पुलिस ने आरोपियों को दिल्ली, नोएडा और बिहार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, कोटक महिंद्रा बैंक के दो डेबिट कार्ड तथा 44000 रुपये नकद बरामद किए गए।
इन साइबर अपराधियों ने हाल ही में फरीदाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ 53,040 रुपये की धोखाधड़ी की थी।
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
सं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)