विदेश की खबरें | इजराइली-अमेरिकी बंधक के परिवार ने गाजा पट्टी में उसके मारे जाने की पुष्टि की
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इसके साथ ही गोल्डबर्ग-पोलिन (23) की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए उसके माता-पिता द्वारा महीनों से चलाए जा रहे अभियान का भी अंत हो गया, जिसमें विश्व नेताओं से मुलाकात से लेकर पिछले महीने अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन के मंच से मदद की गुहार लगाना तक शामिल था।

हमास के आतंकवादियों ने पिछले साल दक्षिण इजराइल में एक संगीत महोत्सव पर हमला कर गोल्डबर्ग-पोलिन सहित कुछ अन्य लोगों को बंधक बना लिया था। कैलिफोर्निया के बर्कले के रहने वाले गोल्डबर्ग-पोलिन ने ग्रेनेड हमले में अपना बायां हाथ गंवा दिया था। अप्रैल में हमास द्वारा जारी एक वीडियो में उसका बायां हाथ गायब दिख रहा था और वह स्पष्ट रूप से काफी पीड़ा में बोलता नजर आ रहा था। इससे इजराइल में बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की मांग को लेकर नये सिरे से विरोध-प्रदर्शन भड़क गए थे।

गोल्डबर्ग-पोलिन की मौत की पुष्टि से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पर बाकी बंधकों की सुरक्षित घर वापसी सुनिश्चित करने के लिए समझौता करने का दबाव बढ़ना तय माना जा रहा है। नेतन्याहू ने समझौते को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है और कहा है कि बंधकों को वापस लाने के लिए सैन्य कार्रवाई की जरूरत है।

गोल्डबर्ग-पोलिन के माता-पिता से मिल चुके अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि वह “बेहद दुखी और गुस्से में हैं।” उन्होंने कहा, “यह जितना दुखद है, उतना ही निंदनीय भी है। हमास नेताओं को इन अपराधों की कीमत चुकानी पड़ेगी। हम बाकी बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समझौता करने के वास्ते दिन-रात काम करते रहेंगे।”

गोल्डबर्ग-पोलिन के परिवार ने इजराइली सेना द्वारा गाजा पट्टी की एक सुरंग से छह बंधकों के शव मिलने और मृतकों की शिनाख्त किए जाने की घोषणा करने के बाद उसकी मौत की पुष्टि करने वाला बयान जारी किया। इन बंधकों में हेर्श गोल्डबर्ग-पोलिन भी शामिल है।

बयान में परिवार ने कहा, “गोल्डबर्ग-पोलिन परिवार भारी मन से अपने प्यारे बच्चे हेर्श की मौत की पुष्टि करता है। परिवार आपके प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का आभार जताता है। वह दुख की इस घड़ी में उसकी गोपनीयता का सम्मान करने का अनुरोध करता है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)