जरुरी जानकारी | अधिकांश तेल-तिलहन के भाव में गिरावट, सरसों तिलहन पूर्वस्तर पर

नयी दिल्ली, 28 दिसंबर मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट के रुख के बीच देश के तेल-तिलहन बाजारों में बृहस्पतिवार को सरसों तेल, सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन और बिनौला तेल के भाव हानि दर्शाते बंद हुए। किसानों की कम बिकवाली के बीच मूंगफली तेल- तिलहन के भाव में मजबूती आई जबकि सरसों तिलहन के भाव पूर्वस्तर पर बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में गिरावट है। जबकि शिकॉगो एक्सचेंज में मामूली घट-बढ़ है।

सूत्रों ने कहा कि बिनौला, सरसों, मूंगफली पेराई मिल वाले पेराई में नुकसान का सामना करते हुए परेशान हैं क्योंकि उनके महंगे लागत वाले देशी तेल बाजार में खपने में नहीं आ रहे और लंबे समय से जारी घाटे के कारोबार से वे त्रस्त हो चुके हैं। मिल वालों का देशी खाद्य तेल बिकने का नाम नहीं ले रहा और किसान नीचे दाम पर तिलहन बेचने को राजी नहीं दिखते। आयातक भी घाटे का कारोबार करते हुए बुरी तरह से धन के संकट का सामना कर रहे हैं। देश के निचले तबके के उपभोक्ताओं को जब आयातित तेल सस्ते में उपलब्ध हो तो वे तेल की ‘गुणवत्ता’ पर जाने के बजाय सबसे सस्ता खाद्य तेल खरीदना पसंद करते हैं। जाड़े और त्योहारों की मांग को देखते हुए देश के पाइपलाइन में खाद्य तेल का पर्याप्त स्टॉक होना चाहिये था लेकिन धन के मामले में किसी व्यापारी, आयातक की ऐसी स्थिति नहीं रह गई है कि वे खाद्य तेल का स्टॉक रख सकें। तेल कारोबार के अधिकांश अंशधारकों की स्थिति काफी खराब है।

बृहस्पतिवार को तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन - 5,350-5,400 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली - 6,750-6,825 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) - 15,850 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल 2,370-2,645 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 9,800 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,675 -1,770 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,675 -1,775 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 18,900-21,000 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,600 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 7,850 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 7,580 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,225 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 8,875 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 8,025 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना - 4,940-4,990 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,740-4,790 रुपये प्रति क्विंटल।

मक्का खल (सरिस्का)- 4,050 रुपये प्रति क्विंटल।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)