मुंबई, 21अक्टूबर: हाल ही में सामले आए कथित फर्जी टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट्स (टीआरपी) (T.R.P.) (Television Rating Points) मामले की जांच के दौरान दो और टेलीविजन चैनलों के नाम सामने आए हैं. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि इनमें एक समाचार चैनल है तो दूसरा मनोरंजन चैनल है. उन्होंने कहा, ‘‘जांच के दौरान यह बात सामने आई कि ये दो चैनल टीआरपी (T.R.P.) फिक्स करने में शामिल हैं और लोगों को उनका चैनल देखने के लिए पैसे दिया करते थे.’’उन्होंने बताया कि पुलिस ने फर्जी टीआरपी मामले में और धाराएं जोड़ दी हैं.
यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में TRP घोटाले की भी जांच करेगी CBI, एफआईआर (F.I.R.) दर्ज.
इससे पहले रिपब्लिक टीवी (Republic TV) सहित तीन चैनल टीआरपी रैकेट (T.R.P.) में कथित रूप से शामिल पाए गए थे. इस बीच जांच टीम ने बुधवार को एक बार फिर रिपब्लिक टीवी के सीएफओ (C.F.O.) (Chief Financial Officer) एस सुंदरम और कार्यकारी संपादक निरंजन नारायणस्वामी (Narayan Swami) के बयान दर्ज किए.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)