वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस को बताया अंशकालिक पार्टी, आप और तृणमूल को भी लिया आड़े हाथ
महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस (Photo Credits: ANI)

पणजी, 17 दिसंबर : भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते कहा कि वह अब ‘‘ अंशकालिक’ पार्टी है जो धीरे-धीरे देश से गायब हो रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की पार्टियां विधानसभा चुनाव से पहले गोवा में प्रयोग और विभाजन करने के लिए आई हैं. उन्होंने यह टिप्पणी आम आदमी पार्टी (आप) और ममता बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस के संदर्भ में की जिन्होंने आगामी गोवा विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है. तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी की आलोचना करते हुए महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं बचा है और राज्य बेरोजगारी और अपराध के मामले में शीर्ष स्थान पर है. गोवा में भाजपा के चुनाव प्रभारी फडणवीस ने पणजी में राज्य के पोरवोरिम से पूर्व विधायक रोहन खुंटे को पार्टी में शामिल कराने के बाद यह बात कही. इस मौके पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेत तानावडे भी मौजूद थे.

फडणवीस ने कहा, ‘‘ लोग यहां प्रयोग करने के लिए आए हैं. वे गोवा में अपनी स्वयं (राजनीतिक) की पार्टियों का प्रयोग करना चाहते हैं. लेकिन गोवावासी बुद्धिमान है और इसे समझते हैं. गोवावासी जानते हैं कि कौन उनके साथ है और कौन चुनाव के बाद यहां से चला जाएगा.’’ उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली और कोलकाता से राजनीतिक पार्टियां केवल विभाजन पैदा करने और अपनी राजनीति करने के लिए आई हैं. फडणवीस ने कहा, ‘‘जब वे चुनाव हार जाएंगे तो पांच साल के लिए गायब हो जाएंगे और अगले चुनाव में ही वापस आएंगे. उनके पास गोवा के विकास के लिए कोई योजना या कार्यक्रम नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस धीरे-धीरे देश से गायब हो रही है. भाजपा नेता ने कहा,‘‘कांग्रेस देश में अंशकालिक पार्टी बन गयी है. कांग्रेस के नेता अशंकालिक हैं और वे पूर्णकालिक राजनीति में नहीं आते. इसलिए पार्टी भी अशंकालिक बन गई है.’’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता केवल नाम के लिए पार्टी चला रहे हैं. फडणवीस ने कहा,‘‘वे इतिहास के नाम पर पार्टी चलाना चाहते हैं, लेकिन उसका वक्त भी पूरा हो गया है. यहां तक कि उनके पुराने नेता भी अब नहीं हैं.’’ यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने ‘समाजवादी विजय यात्रा’ के सातवें चरण की शुरुआत रायबरेली से की

उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने दावा करना शुरू कर दिया कि वही असली कांग्रेस है. भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ लेकिन मैं ममता दीदी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर आपका प्रशासन अच्छा है तो पश्चिम बंगाल में स्थिति क्यों खराब है?’’ उन्होंने सवाल किया कि क्यों पश्चिम बंगाल में निवेशक नहीं आ रहे हैं और क्यों राज्य का नाम बेरोजगारी और अपराध के मामले में शीर्ष पर है. फडणवीस ने आरोप लगाया, ‘‘ पश्चिम बंगाल में लोकतंत्र नहीं है. अगर विपक्षी नेता कोई सवाल उठाना चाहता है तो अगले चार दिन में आप उसे फंदे पर झूलता पाएंगे.’’ भाजपा नेता ने कहा कि वह आश्चर्यचकित हैं कि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) जैसी स्थानीय पार्टियों, जो राज्य की राजनीतिक स्थिति और इतिहास को बेहतर समझती हैं, ने तृणमूल कांग्रेस के साथ हाथ मिलाया है. फडणवीस ने अरविंद केजरीवाल नीत पार्टी आप पर तंज कसते हुए कहा, ‘‘ पार्टी केवल ट्रेलर दिखाती है लेकिन फिल्म नहीं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ वे हर जगह ट्रेलर दिखाने जाते हैं. आप जानते हैं कि प्रत्येक फिल्म का ट्रेलर हिट होता है. लेकिन जब वास्तव में आप फिल्म देखते हैं तो पता चलता है कि जो ट्रेलर में दिखाया गया था वह फिल्म में नहीं हैं.